फारबिसगंज. शहर के पेंशनर भवन के परिसर में बिहार पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज के सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता व विद्यानंद पासवान व विपिन गुप्ता के संयुक्त संचालन में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के खैरखां निवासी 90 वर्षीय जनार्दन दास पारखी व दयानंद मंडल के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनूप जायसवाल, राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर आयुष अग्रवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत संविधान के प्रस्तावना पढ़ कर किया गया साथ हीं ज्योतिबा फुले के परिनिर्वाण दिवस होने के कारण उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

