नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भंगही पंचायत के सरपंच 65 वर्षीय श्यामानंद साह पिता गंगा साह का आकस्मिक निधन शुक्रवार को हो गया. निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अपने घर पर ही थे कि इसी बीच अचानक गिरने के बाद उनका निधन हो गया. निधन होने की जानकारी मिलते ही पंचायत सहित आसपास के सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. मृतक सरपंच अच्छे स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे. वहीं गोखलापुर के सरपंच तौहीद आलम, दिलीप राय, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार साह के अलावा दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि व लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

