कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के भोरहा वार्ड संख्या 13 निवासी 75 वर्षीय मोहन मंडल का शुक्रवार की संध्या आकस्मिक निधन हो गया. इस सूचना पर आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल शनिवार की देर संध्या मृतक के घर पहुंचे. जहां पीड़ित के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य रखने की बात कही. मंत्री श्री ने कहा दिवंगत मोहन मंडल जिंदादिल इंसान थे. सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्र व एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार को छोड़ गये. मौके पर मंत्री प्रतिनिधि संजीत सिंह, कमल किशोर सिंह, कामेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया शंभू मंडल, मनोज मंडल, भोला प्रसाद सिंह, तारणेश्वर सिंह, जयप्रकाश मंडल, पुलकित मंडल, योगेश्वर मंडल, मनोज सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

