13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास कार्यों को समय पर पूरा करें : डीएम

आम लोगों की समस्याओं से अवगत हुए डीएम

डीएम ने की योजनाओं की समीक्षा

पलासी. डीएम विनोद दूहन ने सोमवार को पलासी प्रखंड पहुंच कर प्रखंड व अंचल कर्मियों से जानकारी ली. सोमवार को डीएम ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक की व लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. बैठक के बाद डीएम ने पलासी प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने प्रखंड स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. इस क्रम में उन्होंने आवास, निर्वाचन, कल्याण, अंचल, आरटीपीएस, खाद्य आपूर्ति सहित अन्य कार्यालयों का क्रमशः जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था से जुड़े कई निर्देश भी दिये. इस दौरान आमजनों से भी रूबरू हुए. बैठक के दौरान बीडीओ आदित्य प्रकाश, सीओ सुशील कांत सिंह, आरओ विदिशा सिंह, एमओआइसी डॉ जहांगीर आलम, एमओ कुमोद सिंह, बीपीएम शब्बीर अनवर, बिजली जेई राजेश कुमार, कल्याण प्रिंस कुमार सहित सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

मुखिया ने डीएम से की शिकायत

भीखा पंचायत के मुखिया आदिल रेजा ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि बाल विकास परियोजना में काफी अनियमितता है. एलएस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं से प्रति माह 4 हजार रुपये अवैध रूप से उगाही की जाती है, नहीं देने पर मानदेय कटौती करने की धमकी दी जाती है. वहीं कई लोगों द्वारा जविप्र के दुकानदारों द्वारा लाभुकों को प्रत्येक यूनिट एक किलो अनाज कम देने की बात भी बतायी है.

मारपीट में तीन लोग जख्मी

पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव में बीतें 24 घंटे के दौरान आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में धपहड गांव की तसरून, गड़हरा गांव का प्रह्लाद, सोहागपुर गांव की मेमुन खातून, मतुन खातून शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने देते हुए बताया कि उक्त सभी घायलों का इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं.

—–

ऑटो पर सवार महिला घायल

पलासी. प्रखंड मुख्यालय पलासी कलियागंज जाने मार्ग स्थित इनारा चौक कनखुदिया गांव के पुल के समीप ऑटो का अगला चक्का खुल जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऑटो पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला जातुन निशा को स्थानीय ग्रामीणों ने सीएचसी पलासी पहुंचा. इस क्रम में घायल महिला का प्राथमिक उपचार सीएचसी में प्रभारी डॉ जहांगीर आलम द्वारा किया गया. इलाज के बाद महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel