18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचआइवी संक्रमितों के प्रति सामुदायिक सहयोग व समर्थन जरूरी : डीएम

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

एचआइवी के प्रति जागरूकता के लिए जिलास्तरीय क्विज आयोजित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

-24- प्रतिनिधि, अररियाराष्ट्रीय एड्स संगठन नयी दिल्ली से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में 13 से 17 साल आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के बीच एचआईवी सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य विषयों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुवार को रेड रिबन क्विज का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित टॉउन हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य ने सामूहिक रूप से किया. जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर पूर्व से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रखंडवार 09 टीम प्रतियोगिता में शामिल हुए. प्रत्येक टीम में तीन-तीन स्कूली छात्र शामिल थे. प्रतियोगिता के दौरान एचआईवी व स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न मामलों के साथ समसामयिक विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गये. कार्यक्रम में बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अधिकारी अजीत कुमार झा, रणवीर पटेल सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.

जागरूकता से एचआइवी से बचाव संभव

जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज को संबोधित करते हुए डीएम अनिल कुमार ने कहा कि स्कूली बच्चों को एचआइवी एड्स सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य मामलों के प्रति जागरूकता फैलाना क्विज का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं आगामी 07 दिसंबर को राजधानी पटना में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभायेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूकता एचआईवी संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है. प्रतियोगिता स्कूली छात्रों को इसके संभावित खतरों की जानकारी देते हुए इससे बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास है. साथ ही एचाआईवी संक्रमित व्यक्तियों को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सामुदायिक सहयोग व समर्थन की भावना को विकसित करने की यह एक विशेष पहल है. जिला एड्स नियंत्रण व बचाव समिति के डीपीएम अखिलेश कुमार ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिलास्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में पलासी प्रखंड के प्लस टू यूएचएस मलदवाड के छात्र अभिषेक कुमार श्रीवास्तव व सुमित कुमार के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये उनका चयन किया गया. उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में पलासी प्रखंड की टीम प्रथम, अररिया प्रखंड की टीम द्वितीय व नरपतगंज की टीम तीसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित किया किया गया. उन्होंने बताया कि आगामी 07 दिसंबर को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आईआईटी कॉलेज पटना में किया जायेगा

मातृ-शिशु अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे उद्घाटन

जिलेवासियों की मिलेगी कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजनाओं की सौगात25- प्रतिनिधि, अररिया स्वास्थ्य व कृषि मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडेय अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शनिवार 30 नवंबर को अररिया पहुंचेंगे. जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्री कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर हर जरूरी तैयारी पूरी हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं. वहीं सदर अस्पताल अररिया व अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में भी विशेष तैयारियां की गयी है.

कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

स्वास्थ्य व कृषि मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडेय अपने प्रस्तावित यात्रा के क्रम में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दोपहर 02 बजे सदर अस्पताल परिसर पहुंचेंगे. स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अस्पताल परिसर में नवनिर्मित मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकीय इंतजाम का जायजा लेंगे. इसी क्रम में फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में 117 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित एमएनसीयू का स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उद्द्घाटन किया जायेगा. वहीं 599 लाख की लागत से 14 जिले के विभिन्न इलाकों में बनने वाले एचडब्ल्यूसी व किशनगंज जिले में 85 लाख की लागत से बनने वाले 02 एचडब्ल्यूसी का शिलान्यास करेंगे.

महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री का अररिया आगमन जिलावासियों के लिये बेहद खास है. स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिलावासियों को कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजनाओं का सौगात मिलेगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस मातृ एवं शिशु अस्पताल का संचालन शुरू होने से जिले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं अधिक प्रभावी हो सकेगा. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एचडब्ल्यूसी का निर्माण महत्वपूर्ण साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें