कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी का सीओ आलोक कुमार ने फीता काट कर शुभारंभ किया. वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ आलोक कुमार को कॉमन सर्विस सेंटर संचालक बबलू मंडल ने बुके भेंटकर स्वागत किया. कॉमन सर्विस सेंटर शुभारंभ करते सीओ आलोक कुमार ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर में जाति, निवासी, आय समेत किसी भी तरह के सरकारी दस्तावेज को निर्धारित मूल्य पर लेने, सेंटर पर आवश्यक व्यक्ति के नहीं रहने समेत सेंटर आने वाले लाभार्थियों के साथ उत्तम व्यवहार करने की बात कही. सीओ श्री कुमार ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खोला जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल सेवा की सुविधा आमजनों को मिल सके. मौके पर प्रखंड भीएलई बबलू कुमार , सोनू कुमार मंडल,कन्हैया कुमार, पूर्व मुखिया फूलचंद पासवान, रामानंद मंडल, सुरेंद्र मंडल, पप्पू मंडल, मो अशलम, सूरज कुमार, नीतीश यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

