डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक -18- प्रतिनिधि, अररिया जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. समाहरणालय परिसर स्थित आत्मन सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को अधिक प्रभावी व सफल बनाने के उद्देश्य से संबंधित विभागों के बीच आपसी सहयोग व समन्वय को बेहतर बनाने पर बैठक में विशेष जोर दिया गया. जिलाधिकारी ने इसे लेकर अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण सहित जिले में मातृ – शिशु मृत्यु संबंधी मामलों को नियंत्रित करने के लिए जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन जरूरी है. इसके लिये जरूरी है कि संबंधित विभिन्न विभागों के बीच बेहतर आपसी तालमेल व समन्वय महत्वपूर्ण है. ताकि जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सके. विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए परिवार नियोजन सेवाओं का व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार संभव है. उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में परिवार नियोजन सेवाओं को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने को लेकर जरूरी पहल की जा रही है. उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जिले में परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 17 से 29 मार्च तक जिले में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है. इसके तहत इच्छुक योग्य दंपतियों को सहजता पूर्वक परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे लेकर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन मेला, परिवार नियोजन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. बैठक में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार झा, पीएसआइ इंडिया के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण, कैशलेश कुमार शुक्ला सहित आईसीडीएस, शिक्षा सहित संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

