नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को सीओ रविंद्र कुमार ने सीएससी सेंटर का फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते सीओ श्री कुमार ने कहा कि सीएससी ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग की आमजनों को दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, भू-लगान भुगतान, ई-मापी सहित अन्य ऑनलाइन सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है. सभी ऑनलाइन राजस्व सेवाओं से संबंधित शुल्क दर भी प्रदर्शित किया गया है. इस केंद्र के संचालन से आम जनता को सरकारी सेवाओं की त्वरित व पारदर्शी सुविधा मिलेगी. मौके पर राम उदगार चौपाल, सीएससी के जिला प्रबंधक रविंद्र कुमार, प्रखंड समन्वयक प्रवीण भारती, ऑपरेटर दिनेश कुमार, मोहित शर्मा, अभिनंदन कुमार, राजू, रवि शांत सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

