जोकीहाट. सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर चहल पहल जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में शुरू है. छठ घाटों की साफ सफाई छठ व्रतियों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा की जा रही है. आज नहाय-खाय से लेकर चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत होगी. प्रखंड सहित नगर पंचायत जोकीहाट के छठ घाटों की सफाई नपं द्वारा किया जा रहा है. इससे पहले मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शकूर व नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मियों व पार्षदों द्वारा घाटों का निरीक्षण किया गया. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों की साफ सफाई में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने रामजानकी मंदिर परिसर स्थित छठ तालाब, ठेंगापुर सहित अन्य घाटों की सफाई का जायजा लिया. पूजा समिति के रंजीत भगत, जयप्रकाश भगत, मनोज भगत, अरुण शर्मा, दिलीप यादव, पंकज साह, महेंद्र साह सहित सभी समाजसेवियों से छठ के दौरान आवश्यक सुविधा मुहैया कराने की बात कही. बाजार वासियों ने छठ के दौरान मुर्गा, मछली व कसाई दुकानों को बंद रखने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

