19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में डूबने से बालक की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

भरगामा.भरगामा स्थित वार्ड संख्या 07 में गुरुवार को घर के समीप चापाकल पास बने गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जिससे पूरे परिवार में मातम पसर गया. ग्रामीण देवनारायण विश्वास ने बताया गुरुवार को अपराह्न 01 बजे के करीब प्रखंड के मंडल टोला वार्ड संख्या सात में चापाकल के पास बने गड्ढे में सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के सूर्यापुर निवासी नूतन देवी पति अनिल मंडल का दो वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार खेलते-खेलते चापाकल के समीप गड्ढे के पास चला गया और पांच फीट गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों के सहयोग से बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सक सुनील कुमार ने बच्चों का परीक्षण करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर नाना सुलेचन मंडल, विभीषण मंडल, देवनारायण विश्वास व अन्य परिजन सदमे में है. जबकि तीन दिन पूर्व एक शादी समारोह में बालक व उनके माता पिता शामिल होने आये थे.

आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त गिरफ्तार

भरगामा.

बुधवार की देर रात आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त को बीरनगर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआई राजनारायण यादव सदल- बल के जवान के साथ थाना क्षेत्र के बीरनगर स्थित घर से आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त मो रिजवान पिता स्व रजाबुल वार्ड संख्या 03 से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार

भरगामा.

बुधवार को भरगामा पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के थरूवापट्टी स्कूल के पास एक व्यक्ति बाइक पर कुछ सामान बांधकर खजूरी की तरफ आ रहा है. जिसपर गश्ती दल को को थरूवापट्टी रवाना किया गया. पुलिस बल के सहयोग से रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसे पुलिस बल की सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी में खजूरी वार्ड संख्या 7 निवासी स्व अशोक साह के पुत्र गोविंद कुमार बताया गया. तलाशी के क्रम में बाइक से एक गैलन में 08 लीटर देशी शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

बेटे ने मारपीट कर मां को किया घायल

बथनाहा.

बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव वार्ड संख्या 11 में आपसी विवाद में बेटे ने वृद्ध मां को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल वृद्ध महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया गया. जहां इलाज कराने के बाद बथनाहा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने आवेदन में बताया कि पुत्र आरिफ मुझे बुरी तरह मारपीट करते हुए मेरी जमीन को अपने नाम लिख देने का दबाव देने लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें