18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य व उप मुख्य पार्षद ने छठ पूजा कार्यालय का किया शुभारंभ

शहर के शास्त्री चौक कोठीहाट बड़ी नहर छठ घाट पर मुख्य पार्षद वीणा देवी व उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने संयुक्त रूप से फीता काट कर छठ पूजा के कार्यालय का शुभारंभ किया.

फारबिसगंज. शहर के शास्त्री चौक कोठीहाट बड़ी नहर छठ घाट पर मुख्य पार्षद वीणा देवी व उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने संयुक्त रूप से फीता काट कर छठ पूजा के कार्यालय का शुभारंभ किया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व विधि व्यवस्था के संधारण व छठ व्रतियों के सुविधा को ले कर नप प्रशासन व शास्त्री चौक कोठीहाट छठ पूजा समिति के द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया है. बताया कार्यालय में मौजूद समिति के पदाधिकारी व सदस्य व प्रशासन के लोग सक्रिय होकर मौजूद रहेंगे व पैनी नजर रखेंगे कि छठ पूजा के दौरान छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो. मुख्य व उप मुख्य पार्षद ने छठ पूजा की तैयारी का लिया जायजा फारबिसगंज. लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के तैयारी शहर व छठ घाटों के साफ सफाई को लेकर नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मूड में आ गयी है. नप प्रशासन के द्वारा से शहर के शास्त्री चौक कोठी हाट बड़ी नहर छठ घाट,ऐतिहासिक सुल्तान पोखर छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों का साफ सफाई कराने, बैरिकेडिंग,वाच टावर,चेंजिंग रूम बनवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. शहर के शास्त्री चौक कोठी हाट बड़ी नहर छठ घाट सहित शहर के अन्य छठ घाटों के साफ सफाई व किये जा रहे तैयारी का मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, इओ सूर्यानंद सिंह सहित नगर पार्षदों से निरीक्षण किया. साफ सफाई व तैयारी के कार्यों में जुटे नप के कर्मियों को आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. बकरा नदी छठ घाट का थानाध्यक्ष ने किया निरीक्षण कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी स्थित बकरा नदी छठ घाट का शनिवार को कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि बकरा नदी छठ घाट जहां काफी संख्या में छठ व्रती छठ पूजा करने आते हैं. बकरा नदी का कटान के कारण छठ घाट में काफी ऊबड़ खाबड़ हो गया है. जिसे समतली करण को लेकर आयोजक समिति को कहा गया है. वहीं छठ घाट को लेकर सीओ को भी अवगत कराने की बात कही. स्कूली बच्चों ने नदी किनारे किया महाआरती परवाहा (अररिया). गीतवास बाजार के युवा एकता महाअभियान के बैनर तले स्कूली छात्राओं ने गीतवास स्थित दुलारदई नदी किनारे महाआरती किया. इस दौरान सभी स्कूली छात्राएं आकर्षक परिधानों में नजर दिख रही थी.महाआरती के दौरान दुलारदई नदी किनारे छात्राओं के आरती के अद्भुत दृश्य ने लोगों का मन मोह लिया. महाआरती को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी.महाआरती के लिए विधि विधान से मंत्रोच्चार करवाने पहुंचे पंडित अरविंद झा ने बताया कि महाआरती के समय यदि भक्त धूप आरती के दर्शन करें तो इससे पितृदोष समाप्त हो जाते हैं. मौके पर युवा एकता महाअभियान के सदस्यों में सुमित चौधरी, रामनाथ चौधरी, छोटू, ऋतिक, शुभम् , पिंटू कुमार साह, आशीष कुमार, मनीष कुमार, जितेन्द्र कुमार, गोलू ,प्रिंस चौधरी, सुभाष साह, विशाल चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel