फारबिसगंज.लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर के शास्त्री चौक कोठीहाट बड़ी नहर छठ घाट पर छठ पूजा समिति शास्त्री चौक कोठीहाट के कार्यालय का बुधवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी व उप मुख्य पार्षद नूतन भारती सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व विधि व्यवस्था के संधारण व छठ व्रतियों के सुविधा को ले कर शास्त्री चौक कोठीहाट छठ पूजा समिति के द्वारा कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. बताया कार्यालय में मौजूद समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण व प्रशासन के लोग सक्रिय होकर मौजूद रहेंगे. पैनी नजर रखेंगे कि छठ पूजा के दौरान छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो. मौके पर नगर पार्षद उमाशंकर, हेमंत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सह श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देव, पंडित राम नरेश मिश्र सहित पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

