14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोहपूर्वक मनायी भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती

रेणु साहित्य मंच परिसर में आयोजन

भरगामा. पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के नेता भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती समारोहपूर्वक रेणु साहित्य मंच परिसर में मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता सदानंद दास ने की. समारोह का आगाज चौधरी साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण यादव ने बताया चौधरी चरण सिंह जन्म जात किसान नेता थे. उनके रोम- रोम में किसानों की आत्मा बसती थी. उन्हें जब भी सरकार में रहने का मौका मिला, किसानों के हित में बहुत सारा काम किया. चौधरी चरण सिंह ने किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए आधुनिक तकनीक पर बल दिया था. उनका सुप्रसिद्ध नारा था- भारत की समृद्धि का रास्ता खेत- खलिहानों से होकर गुजरता है ” व उक्त नारे को साकार करने के लिए जीवन भर संघर्षरत रहे. नाबार्ड ने उनके प्रयास से ही किसानों को सुविधा देना प्रारंभ किया था. मौके पर वासुदेव ठाकुर, राजेंद्र मंडल, महेंद्र मंडल, धर्मदेव यादव, सुरेंद्र यादव, सदानंद मेहता, वार्ड सदस्य ललन पासवान, रामचंद्र मेहता के अलावे रेणु कोचिंग के प्राचार्य विद्यानंद यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel