-22-प्रतिनिधि, अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत छतीयौना पंचायत के गढ़हा मजकुरी में गुरुवार को आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवणा कुमार शामिल हुए. संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित महिलाओं से सीधा संवाद किया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस क्रम में बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के विकास को लेकर संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी स्थानीय महिलाओं को देते हुए इसका लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रेरित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी समाज में बदलाव, महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है. इसी सोच के साथ बिहार सरकार महिलाओं को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत है. हर क्षेत्र में महिलाओं को नौकरी का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है. महिलाओं को इसका लाभ उठाने के लिए उन्होंने प्रेरित व प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

