फारबिसगंज. डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार कुमार मंगलवार को नगर परिषद स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचे. उन्होंने नप प्रशासन के द्वारा शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमराें का अवलोकन किया. वहीं सीसीटीवी के वेंडर अभिषेक जायसवाल व ऑपरेटर मो अरमान से शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की संख्या, अद्यतन स्थिति व शहर में किस-किस मार्ग व प्वाइंट पर कैमरे लगाये गये हैं. इसकी जानकारी ली. इसके साथ हीं कंट्रोल रूम में लगे एलसीडी पर कैमरे के फुटेज को देखते हुए कैमरे की क्वालिटी के संदर्भ में भी जानकारी ली. मौके पर एसपी अंजनी कुमार ने नप प्रशासन को आवश्यकतानुसार शहर में 75 स्थानों पर और सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा.
शहर में 32 स्थानों पर लगाये गये हैं कुल 90 सीसीटीवी कैमरे
वहीं मुख्य पार्षद वीणा देवी ने डीएम व एसपी को जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 32 स्थानों पर कुल 90 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा विष्णु यज्ञ स्थल पर 12 कैमरे लगाये गये हैं. इसके साथ ही रामनवमी रथयात्रा को लेकर आवश्यकता अनुसार नप प्रशासन के द्वारा अस्थायी रूप से और कई कैमरे लगाये जाएंगे. बताया गया कि जिला मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरा का कमांड एंड कंट्रोल रूम बना हुआ है. जहां पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहते हैं व लगातार सीसीटीवी का अवलोकन करते रहते हैं. वहीं डीएम व एसपी ने अनुमंडल कार्यालय के सभागार के परिसर में फारबिसगंज सहित अनुमंडल के सभी कनीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
मौके पर थे मौजूद
मौके पर एसडीओ शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अमित कुमार,बीडीओ संजय कुमार,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, इओ सूर्यानंद सिंह सहित नप कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

