नरपतगंज. नरपतगंज मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के परिसर में बुधवार को रसोइया के बीच एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य रूप से बीइओ शिवनारायण सुमन, प्रखंड साधन सेवी मनोज कुमार भारती के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र से पहुंचे 100 की संख्या में रसोइयों के बीच ट्रेनर मनोज कुमार भारती आदि के द्वारा विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण एमडीएम बनाने, साफ-सफाई रहने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से दी गयी. मालूम हो की 20 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक 7 दिनों तक आदर्श मध्य विद्यालय में रसोइया के बीच क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जबकि एकदिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक दिन 100 की संख्या में विद्यालय के रसोइया को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बताया कि सात दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पहले दिन बुधवार को किया गया. इस मौके पर उज्ज्वल कुमार, शशि कुमार, जवाहर शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा ,शिक्षक गोपाल कुमार, आफताब आलम के अलावा दर्जनों रसोइया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

