परवाहा. रविवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय राघोपुर में विधायक अविनाश मंगलम का नागरिक अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में विधायक अविनाश मंगलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, सौरभ राणा, अमित सिंह, उमेश सिंह, हरिनंदन सिंह, पूर्व मुखिया सरोज मेहता उर्फ पिंटू मेहता, इंद्रानंद सिंह यादव, टिंकू पासवान सहित अन्य को स्थानीय मुखिया सत्यनारायण सिंह, मनोज यादव, अरुण यादव, पप्पू ठाकुर, सुमित कुमार, अनिल यादव, सौरव यादव, मो.हबीब, संजय दास ऋषिदेव, बिट्टू कुमार, भगवान यादव, नित्यानंद ऋषिदेव, योगानंद यादव, जगदेव प्रसाद यादव सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. स्थानीय मुखिया सत्यनारायण सिंह सहित अन्य लोगों ने विशनपुर पंचायत का चहुमुखी विकास करने, बहेलिया थान तक जानेवाली सड़क बनाने, सोझा घाट पर पुल निर्माण करवाने व प्रखंड, अंचल, आरटीपीएस कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिये जरूरी कार्रवाई की मांग विधायक से की. विधायक ने अविनाश मंगलम ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने का हमने आप लोगों से वादा किया है. इसे हर हाल में पूरा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

