-9-प्रतिनिधि, सिकटी अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजातियों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक-कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए योजनाओं को धरातल पर सुचारू रूप से लागू करने को लेकर बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कलश कुमार, सीओ मनीष कुमार चौधरी, बीसी रमन कुमार, पीएचइडी जेई बजरंगबली साह, आईसीडीएस, पीडीएस,स्वास्थ्य ,कृषि सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति परिवार के विकास के लिए पंचायतों में शिविर लगा कर प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर उसका त्वरित गति से निष्पादन किया जाना है. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कार्य योजना तैयार कर लिया गया है. आगामी 19 अप्रैल से विकास शिविर लगाया जाना है. ऐसे परिवारों को योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए प्रत्येक टोले में शिविर आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

