-2-प्रतिनिधि, अररिया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कार्ड निर्गत करने के लिए तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन आज से अररिया प्रखंड के सभी पंचायतों में शुरू किया जा रहा है. जानकारी देते हुए अररिया प्रखंड की बीडीओ अनुराधा ने बताया कि सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वेदना कार्ड निर्माण के लिए 26 से 28 मई तक तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों के प्रति परिवार को पांच लाख रुपया निःशुल्क चिकित्सा के लिए दिये जाने का प्रावधान है. बीडीओ अनुराधा ने बताया कि इस कार्य में पंचायती राज्य कार्यपालक सहायक, ऑपरेटरआशा को लगाया गया है. इस विशेष अभियान का पंचायत प्रखंड अनुश्रवण नगर निकाय और जिला स्तर पर किया जायेगा. सभी बीडीओ अपने अपने प्रखंड में पंचायती राज्य के जन प्रतिनिधि के साथ बैठक कर इसकी जानकारी अधिक अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की है. इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया गया है ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सके. बीडीओ अनुराधा ने सभी से कहा कि इस शिविर में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर अपना अपना कार्ड बनवा लें कोई भी लाभुक इससे वंचित न हो इसका ध्यान रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है