63.31 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, कुर्साकांटा से सीधे जुड़ेगा सिकटी: विजय मंडल, आपदा एवं प्रबंधन मंत्री अररिया मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में सिकटी विधानसभावासियों के लिये सुखद खबर लेकर आयी है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत बहुप्रतिक्षित मांग डोम सड़क पर तीरा को जोड़ने वाली बकरा नदी पर पुल निर्माण को बिहार कैबिनेट की स्वीकृति मिल गयी है. यह खबर सुनते हीं पूरे सिकटी विधानसभावासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. इस संबंध में कैबिनेट मंत्री सह आपदा एवं प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने दूरभाष पर बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत अररिया जिला के कार्य प्रमंडल अररिया अंतर्गत सिकटी प्रखंड के कुर्साकांटा से 18 माइल से तीरा गांव जाने वाली सड़क पर बकरा नदी पर उच्चस्तरीय पुल के निर्माण को कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है. लगभग 536.640 मीटर लंबे पुल के निर्माण के लिये 63 करोड़ 31 लाख 26 हजार 700 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. जल्द हीं इस पुल के निर्माण से कुर्साकांटा बाजार व सिकटी के ग्रामीण क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक पंचायतवासियों का लाभ मिलेगा. बताया कि स्थानीय लोग हीं नहीं वे खुद भी इस पुल के निर्माण को लेकर वर्षों से लगे हुये थे, जो अब नीतीश की सरकार में संभव हो पाया है. मंत्री ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कैबिनेट समाप्त होते हीं पुल की स्वीकृति दिये जाने को लेकर साधुवाद दे दिया. वहीं पुल को स्वीकृति मिलने की जानकारी मिलते हीं सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया, उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण उनकी महत्वाकांक्षी मांग थी, जिसके लिये वे खुद भी कई बार मुख्यमंत्री से मिले. वहीं पुल निर्माण की सूचना मिलते हीं स्थानीय भूपेंद्र नारायण सिंह, पंसस सुमन झा, भुवनेश्वर मंडल, बिरेंद्र कुमार, प्रियव्रत कुमार, बिनोद सागर, प्रणव गुप्ता, मनोज गुप्ता, बुद्धिनाथ यादव आदि ने आपदा प्रबंधन मंत्री का आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है