-12- प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल में एक बैरियर कर्मी युवक पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली चला दी. गोली हाथ व सीने को छूकर निकल गयी. जिससे युवक की जान बच गयी. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने ऑटो की रसीद काट रहे युवक पर गोली चला दी. इस दौरान घायल युवक ने देख लिया व बचने की कोशिश की. जिसमें गोली उसके हाथ व सीने को छूकर चली गयी व युवक की जान बच गयी. घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के गैयारी वार्ड संख्या 04 निवासी लाल मोहम्मद उर्फ लालू है. जो जीरो माइल में ऑटो की बैरियर काटने का काम करता है. घायल युवक को फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक खुद घटनास्थल पर पहुंचे व उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से भी विस्तृत जानकारी ली है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है व जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है