13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल उपाधीक्षक व प्रबंधक व्यवस्था में लाएं सुधार

अनुमंडलीय अस्पताल जमीन पर लेटे मरीज व गंदगी देख विधायक हुए नाराज, देर रात किया औचक निरीक्षण

फारबिसगंज. फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक मनोज विश्वास ने सोमवार की देर रात अपने समर्थकों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. इस दौरान अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने जमीन पर लेटे मरीजों को देख कर व अस्पताल में साफ-सफाई नहीं रहने, गंदगी का अंबार देख विधायक नाराज हो गये. उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड, ओपीडी कक्ष, वार्ड का भी निरीक्षण किया. इलाजरत मरीजों व उनके साथ अस्पताल में मौजूद लोगों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवा के संदर्भ में जानकारी ली व ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक रोहित कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से भी मुलाकात कर अस्पताल में मरीजों को बेहतर से बेहतर व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने को कहा.

शौचालय की गंदगी देख बिफरे

निरीक्षण के क्रम में विधायक अस्पताल के दूसरे तल पर ओटी के सामने अवस्थित वार्ड में पहुंचे, जहां परिवार नियोजन ऑपरेशन कराने वाले मरीजों व उनके साथ मौजूद लोगों से मिल रही स्वास्थ्य सेवा के संदर्भ में जानकारी ली. अस्पताल में मरीजों के लिए बने शौचालय व कर्मियों के लिए बनाये गये शौचालय में व्याप्त गंदगी व शौचालय के समीप ही मरीजों के पीने के पानी के लिए लगे आरओ मशीन को देख कर आक्रोशित हो गये.

निरीक्षण के बाद विधायक ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार व अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार से मोबाइल पर बात करते हुए अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने को कहा. विधायक ने कहा कि गरीब, निःसहाय व जरूरतमंद मरीज बड़े ही आशा व विश्वास के साथ अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराने के लिए आते हैं, इसलिए मरीजों को सुलभ व सहज तरीके से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएं. अस्पताल में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा. औचक निरीक्षण के क्रम में विधायक के साथ मुखिया प्रतिनिधि रियाज अनवर, कफील अंसारी, कलानंद विश्वास, करण कुमार पप्पू, दिलीप कुंवर, मिथलेश कुमार, इम्तियाज अंसारी, नगर पार्षद इरशाद सिद्दीकी, अरविंद विश्वास, नियाज अंसारी सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel