जोगबनी. जोगबनी नप क्षेत्र के मीरगंज मोड़ स्थित सीमा सड़क पर बाइक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना रविवार की है. बताया जाता है कि पुरानी जोगबनी की ओर से आ रहे बाइक सवार ने मीरगंज मोड़ के पास ईंट भट्ठा से मजदूरी कर पैदल अपने घर की ओर जा रहे मजदूर को ठोकर मार दी. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं बाइक सवार भी इस दुर्घटना में घायल हो गया. फारबिसगंज जा रहे बाइक सवार प्रदीप मंडल व बथनाहा निवासी मजदूर राजेंद्र मंडल (35 वर्ष) को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने फारबिसगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान राजेंद्र मंडल की मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलने पर जोगबनी थाना पुलिस ने अररिया में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में एसआइ विष्णुकांत कुमार ने बताया कि अभी तक मृतक मजदूर के परिजनों द्वारा किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

