फारबिसगंज. प्रखंड के सहबाजपुर पंचायत के भद्रेश्वर शिव मंदिर में ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन की बैठक सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मिश्र की अध्यक्षता आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने भाग लिया. बैठक का संचालन क्रांति कुंवर ने किया. बैठक में ब्राह्मण समाज की सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए समाज निर्माण के कार्य में किए गए उल्लेखनीय योगदान के बावजूद उपेक्षा पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. इस मौके पर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर ब्राह्मण समाज को एकजुट होना होगा. अपने उत्थान के लिए समाज को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत की राजनीति में ब्राह्मणों की संख्या सर्वाधिक थी, लेकिन वर्तमान में उपेक्षा के कारण यह संख्या नगण्य हो गई है, जिसको लेकर राजनीतिक दलों को ब्राह्मणों के ताकत का अहसास कराना होगा. इस मौके पर शिशिर मिश्रा, बंधुकांत झा, ललन झा,बबलू झा, अजीत झा, मनोज झा, कपिलनाथ झा सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

