फारबिसगंज. समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी युवाओं ने सामाजिक संगठन खिदमत फाउंडेशन की स्थापना रविवार को की. इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन लायंस नेत्रालय के लायंस ब्लड सेंटर में अध्यक्ष शौकत अंसारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. जिसमें 26 युवाओं ने अपना रक्त फाउंडेशन के माध्यम से दान दिया. इसके संदर्भ में सदस्य इरशाद सिद्दीकी ने बताया कि आज रक्तदान शिविर में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों युवा रक्तदान के लिए एकत्रित हुए. जिनमें से विभिन्न रक्त वर्ग के 26 युवाओं के रक्त लिए गये. खास बात यह रही कि पहली बार रक्तदान करने वाले युवा काफी उत्साहित दिखे. सदस्य राशिद जुनैद ने बताया कि खिदमत फाउंडेशन की नींव समाज सेवा के उद्देश्य से की गयी है. रक्तदान शिविर से संगठन का शुभारंभ हुआ है. भविष्य में फाउंडेशन बुजुर्गों, महिलाओं, निर्धनों, लाचारों के उत्थान के लिए कई स्तर पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

