बथनाहा. बथनाहा क्षेत्र के हटिया चौक के समीप से चोर ने शुक्रवार की शाम बाइक चोरी की घटना का अंजाम दिया. चोरी की यह घटना हटिया चौक स्थित पीथ्री मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह पुलिस से बेपरवाह चोर बाइक चोरी का प्रयास कर रहा है. पहले वह बाइक के पास आकर इधर-उधर देखते हुए बाइक के पास आता है व उसका लॉक खोलकर वापस चला जाता है. कुछ पल बाद वह वापस इधर-उधर देखते हुए आता है कोई देख तो नहीं रहा व बाइक लेकर रफूचक्कर हो जाता है. मामले को लेकर पीड़ित केदार शर्मा सोनापुर निवासी ने बथनाहा थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

