19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र ने बिहार को दिया कोसी मेची लिंक प्रोजेक्ट का तोहफा : मंत्री

इस परियोजना से लगभग दो लाख हेक्टेयर भूमि की होगी सिंचाई

-7- प्रतिनिधि,कुर्साकांटा कैबिनेट बैठक में बिहार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कोसी मेची रिवर लिंक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. बिहार सरकार के कैबिनेट में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने बताया कि इस परियोजना से अररिया, पूर्णिया ,कटिहार, किशनगंज सहित अन्य जिले न केवल लाभान्वित होंगे. न बाढ़ की विभीषिका से भी मुक्ति मिलेगी. आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि अररिया के लोकप्रिय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी इस समस्या को लेकर लोकसभा पटल पर इन विषयों को रखा गया था. कोसी मेची रिवर लिंक से सबसे अधिक लाभ कृषिगत क्षेत्रों में होगी. इससे किसानों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी. जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी. कोसी मेची रिवर लिंक प्रोजेक्ट लगभग छह हजार 282 करोड़ की लागत से पूर्ण होगा. वहीं इस परियोजना से लगभग दो लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. जिसका लाभ अररिया ,पूर्णिया ,किशनगंज ,कटिहार ,खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा सहित सीमावर्ती जिले के किसानों को होगा. मेची नदी से कोसी नदी को जोड़ने के बाद कोसी नदी से बाढ़ का खतरा बहुत कम हो जायेगा व किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. कोशी मेची रिवर प्रोजेक्ट परियोजना को स्वीकृति देने को लेकर आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel