पलासी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने पीपरा बिजवाड़ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मोइन उद्दीन सरदार टोला के मतदान केंद्र 287, 288 पहुंच कर भौतिक सत्यापन किया. इस क्रम में उन्होंने बूथों पर शौचालय, शुद्ध पेयजल, बिजली, रैंप आदि का जायजा लिया. बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं दूसरी तरफ सीओ सीओ सुशील कांत सिंह व बीडीओ आदित्य प्रकाश ने हसनपुर चौक पर वाहन जांच किया. मौके पर राजेंद्र साह, अंचल कर्मी सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

