भरगामा. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है. प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को बीडीओ शशिभूषण सुमन व सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से जायजा लिया. वहीं छह घाटों को संवेदनशील बताया. अधिकारी दल ने महथावा जेबीसी नहर घाट, जिलेबिया मोड़ छठ घाट, जयनगर जेबीसी नहर घाट,सिमरबनी, कुसमौल, भटगामा,कदमाहा सहित प्रखंड के प्रमुख घाटों का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों व घाट समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व सुरक्षा बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था अवश्य की जाए. साथ ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

