नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन में रविवार को ब्याहुत समाज के लोगों ने अपने कुलदेवता भगवान बलभद्र व सहस्त्रार्जुन भगवान की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की. मालूम हो की नरपतगंज में पिछले 12 वर्षों से लगातार धूमधाम से बलभद्र भगवान की जयंती समारोह मनाया जाता है. इस मौके पर लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकजुटता आती है. भगवान बलभद्र शक्ति व रचना के प्रतीक थे भगवान बलभद्र व सहस्त्रार्जुन संपूर्ण मानव जाति के लिए कल्याणकारी है. इस मौके पर बलभद्र पूजा कमेटी के रामानंद भगत, कुंदन भगत, पिंटू भगत, कुंदन भगत, नीरज भगत, अजय भगत, पवन भगत, विवेक भगत, गुंजन चौधरी, आलोक भगत सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व श्रद्धालु मौजूद थे. वहीं विधायक जयप्रकाश यादव, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी पूजा-अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

