फारबिसगंज. फारबिसगंज में छठ पूजा घाट पर सेवा शिविर लगाने को लेकर शुक्रवार को सुल्तान पोखर स्थित शिवालय मंदिर परिसर में बजरंग दल की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने की. उन्होंने कहा छठ पूजा घाट पर बजरंग दल शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच अर्घ के लिए शुद्ध गाय का दूध वितरण करेंगे. साथ ही काउंटर पर शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी. मौके पर नगर संयोजक बिट्टू साह, विकास श्रीवास्तव, यशवंत शर्मा, अंकित गुप्ता, मोहन सोनी, पवन भगत, सोनू राय, कौशल सोनी, चंदन मिश्रा ,श्याम सोनी, विवेक राय, सोनू सोनी, राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थें.
———छठ को लेकर घाटों की सफाई में जुटे युवा
भरगामा. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर सफाई व सजावट का कार्य पूरे जोरों पर है. ग्रामीण इलाकों में श्रद्धा व समर्पण का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. जहां स्थानीय युवाओं ने श्रमदान कर घाटों व रास्तों की सफाई की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है. प्रखंड के सिमरबनी, शंकरपुर, जयनगर, कुशमौल, महथाबा, शेखपुरा, रघुनाथपुर, भरगामा, खजूरी बाजार व धनेश्वरी सहित कई पंचायतों में युवाओं की टोली पूरी तत्परता से छठ घाट को तैयार करने में जुटी है. वहीं उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का आभार जताया.10——
छठ पर्व पर घर न रखें खाली, : एसडीपीओ
फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व पर हर वर्ष चोरी की घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. यह चिंता का विषय है. इस बार छठ पूजा के लिए घाटों पर जाने से पहले घरों में पहरेदार को जरूर रखें. बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने गांव पूजा-अर्चना करने चले जाते हैं. खाली घरों पर चोरों का निगाह होता है जो मौका देख चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. वहीं एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा छठ पर्व को लेकर शहर में पुलिस गश्ती बढ़ाई दी गई है. अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह चौकस है. लोगों से अपील है वे अपने घरों में कम से कम एक पहरेदार जरूर रखें. घर बंद कर खाली घर न छोड़ें. खाली घरों की सूचना थाना को जरूर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

