26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ हजार से अधिक लाभुकों का बना आयुष्मान कार्ड

350 स्थानों पर हुआ शिविर का आयोजन

20-प्रतिनिधि, अररिया जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर तीन दिवसीय विशेष अभियान सोमवार से शुरू हुआ. जिलाधिकारी अनिल कुमार के निर्देशानुसार तीन दिवसीय अभियान के क्रम में जिले में 03 लाख लोगों के कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग सहित संबंधित अन्य विभागों को जिलाधिकारी द्वारा जरूरी दिशा जारी करते हुए अभियान के दौरान उनकी भूमिका व जिम्मेदारी तय की गयी है. अभियान के पहले दिन जिले में कुल आठ हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. जानकारी देते हुए डीएमएनइ पंकज कुमार ने बताया कि अभियान के क्रम में जिले के विभिन्न पंचायतों में चिह्नित 350 स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित किये गये. आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भी अपने लॉगइन आईडी से लोगों का कार्ड बनाया गया. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि अभियान के क्रम में अधिक अधिक लोगों का कार्ड बनाने के उद्देश्य से डीएम के मार्गदर्शन व संबंधित विभिन्न विभागों के परस्पर सहयोग व समर्थन से विभिन्न स्तरों पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने अभियान के क्रम में अधिक से अधिक लोगों से आयुष्मान कार्ड निर्माण की अपील की. आयुष्मान कार्ड योजना को उन्होंने आम लोगों के लिए बेहद फायदेमंद बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel