अररिया. जिले में आठवां राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 17 सितंबर से 16 अक्तूबर तक किया जायेगा. आइसीडीएस के तत्वावधान में आयोजित पोषण माह का विधिवत उद्घाटन बीते बुधवार को किया गया. मौके पर समाहरणालय से भव्य पोषण रैली निकाली गयी. रैली में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया. रैली के माध्यम से पोषण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर डीपीओ आइसीडीएस कविता कुमारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य महिलाएं व बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे समाज की महिलाएं स्वस्थ होंगी. तो हमारा परिवार व समाज भी सशक्त होगा. पोषण माह के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जायेगी. अभियान के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पोषण माह स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार की थीम पर आयोजित किया जा रहा है. महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देकर समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पोषण अभियान के क्रम में पूरे माह आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बताया कि पोषण अभियान के क्रम में ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के उपयोग से महिलाएं व बच्चों के पोषण स्तर में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर प्रचुरता से उपलब्ध सहजन की पत्ती, पालक, नोनी का साग व अन्य हरी सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होती है. बेहतर पोषण के लिहाज से इसका नियमित उपयोग महत्वपूर्ण है. अभियान के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण से संबंधित कार्यशालाएं, जागरूकता संबंधी कार्यक्रम, पोषण युक्त खान-पान संबंधी आदतों को बढ़ावा देने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. ग्रामीण महिलाओं को यह बताया जायेगा कि कैसे वो स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर अपने व अपने परिवार के लिये पौष्टिक भोजन तैयार कर सकती हैं. मौके पर आइसीडीएस के जिला समन्वयक कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि रैली के बाद सदर अस्पताल अररिया के परिसर में पोषण स्टॉल लगाया गया था. मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, डीडीसी रोजी कुमारी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने सदर अस्पताल परिसर में लगाये गये पोषण स्टॉल का निरीक्षण किया व मौके पर उपस्थित बच्चों का अन्नप्राशन कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

