प्रतिनिधि, नरपतगंज. फुलकाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा-बीरपुर मार्ग में भंगही चौक के समीप सोमवार की शाम एसएसबी बथनाहा स्पेशल टीम के जवानों ने एक ऑटो पर लदे 22 बोरी यूरिया खाद को जब्त कर कैंप लाया. वहीं मौके से चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक मानिकपुर निवासी कल्याण कुमार बताया जा रहा है. यह कार्रवाई एसएसबी बथनाहा स्पेशल टीम के नेतृत्व में की गयी है. स्पेशल टीम के कमांडर ने बताया कि गश्ती के दौरान ये लोग भारतीय रासायनिक यूरिया खाद को नेपाल में प्रवेश कराने की फिराक में थे, जिसे जब्त कर लिया गया. जब्त खाद व गिरफ्तार चालक को फुलकाहा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है