लोडेड पिस्तौल, 13 कारतूस व दो मैगजीन बरामद मामला महलगांव थाना क्षेत्र की चौकता पंचायत का जोकीहाट. महलगांव थाना के चौकता गांव में मंगलवार को कोचिंग में पढ़ने जा रही एक छात्रा को पिस्तौल का डर दिखाकर अपहरण करने की कोशिश कर रहे दो में से एक आरोपित को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही ग्रामीणों ने आरोपित से एक लोडेड पिस्तौल व 13 कारतूस व दो मैगजीन भी बरामद कर पुलिस को सौंपा है. आवश्यक पूछताछ के बाद महलगांव थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने आरोपित युवक जव्वादुल को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक मो जव्वादुल हक पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र की पोठिया गंगेली पंचायत के रहुवा टोला का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपित भागने में सफल रहा. दोनों आरोपित एक ही बाइक पर सवार थे. घटना के बारे में छात्रा के पिता नजामउद्दीन द्वारा महलगांव थाना में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी बेटी बगल के एक कोचिंग में पढ़ने जा रही थी. इसी बीच जव्वादुल हक नाम के युवक ने उसकी बेटी को पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक पर जबरन बैठा रहा था. इस दौरान उसकी बेटी ने हल्ला किया तो भारी संख्या में वहा ग्रामीण पहुंच गये, फिर भी युवक ने हार नहीं मानी. उन्होंने युवती की कनपट्टी पर पिस्तौल सटा कर गोली मार देने की धमकी देते हुए ग्रामीणों को हटने की चेतावनी दी, लेकिन इस बीच स्थानीय युवक जमशेद आलम ने हिम्मत दिखाते हुए पहले जव्वादुल हक के हाथ से पिस्तौल झपटकर छीन लिया फिर उपस्थित ग्रामीण टूट पड़े व आरोपित युवक को दबोच लिया. प्राथमिकी के अनुसार गिरफ्तार जव्वादुल हक पहले भी उन लोगों को गोली मारने की धमकी दी थी. महलगांव थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, साथ ही पुलिस फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिये छापामारी कर रही है, जल्द हीं पकड़ लिया जायेगा. मौके पर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के अतिरिक्त अनि राजीव कुमार व रोमा कुमारी उपस्थित थे. घटना के बाद छात्रा के परिजनों में दहशत व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

