अररिया. आरएस पुलिस ने शनिवार की देर संध्या 24 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरएस पुलिस ने रजोखर बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार को शक के आधार पर बाइक की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में बाइक की डिक्की से 24 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद हुआ. इस मौके पर पुलिस ने बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित आरएस थाना क्षेत्र के सझेली वार्ड संख्या तीन निवासी रमीज रेजा उर्फ राजा है. जो पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है. आरएस थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि गिरफ्तार रमीज रेजा उर्फ राजा का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपित रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

