-6-प्रतिनिधि, नरपतगंज
नरपतगंज नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को नरपतगंज हाट व गुदरी के अस्थायी बंदोबस्ती के लिए खुली डाक के माध्यम से सोमवार को डाक की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार व मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी की मौजूदगी में विधिवत ढंग से बंदोबस्ती में मौजूद लोगों ने हिस्सा लिया. नरपतगंज हाट को लेकर अमित कुमार, प्रदीप यादव व मिथलेश कुमार ने बोली लगायी. जबकि अंतिम बोली अमित कुमार ने दो लाख 98 हजार 250 लगाकर बंदोबस्ती अपने नाम कर ली. वहीं गुदरी हाट का डाक के लिए तीन लोगों ने बोली लगाई. जिसमे सर्वाधिक बोली अमित कुमार ने 02 लाख 81 हजार लगायी. इसके बाद उसके नाम बंदोबस्ती किया गया. डाक संपन्न होने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने नरपतगंज हाट व गुदरी को व्यवस्थित ढंग से संवारने व अतिक्रमण हटवा कर दुकानों को सही तरीके से लगवाने का दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि दीपक पासवान, प्रखंड मनोज यादव, सोनिका कुमारी, विनोद कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.——–
बरबन्ना हाट की बंदोबस्ती स्थगित
परवाहा. रानीगंज नगर पंचायत के बरबन्ना हाट व बस स्टैंड के बंदोबस्ती सोमवार को होना था. लेकिन यह डाक की प्रक्रिया सोमवार को भी पूरी नहीं हो सकी. डाक को स्थगित कर अगली तिथि 27 मार्च गुरुवार को निर्धारित किया गया है. मालूम हो कि यह डाक की प्रक्रिया 21 मार्च को होना था. लेकिन 21 मार्च को भी अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए डाक को स्थगित करके 24 मार्च सोमवार का समय निर्धारित किया गया. लेकिन सोमवार को भी डाक की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. डाक की अगली तिथि 27 मार्च गुरुवार को निर्धारित की गयी है. इधर कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि डाक में भाग लेने वाले चार व्यक्ति शामिल हुए हैं. जिसमें मुरली मनोहर सिंह व जयप्रकाश यादव उर्फ सुनील यादव के ऊपर आपत्ति किया गया. जिसका जांच किया जा रहा है. इसलिए डाक की प्रक्रिया सोमवार को पूर्ण नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

