प्रतिनिधि, अररिया.जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद मंगलवार से शुरू हो गयी है. पहले दिन जिले में चार किसानों से 0.605 एमटी गेहूं की खरीद हुई है. गौरतलब है कि गेहूं खरीद की प्रक्रिया आगामी 15 जून तक संचालित होगी. रबी विपणन वर्ष 2025-26 में जिले में 1730 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. किसानों से गेहूं की खरीद के लिए इस वर्ष प्रति क्विंटल 2425 रुपये की दर निर्धारित की गयी है. यह राशि पिछले साल की तुलना में 150 रुपये अधिक है. सहकारिता विभाग द्वारा इस बार गेहूं की खरीद के 48 घंटे के अंदर किसानों को संबंधित राशि के भुगतान का लक्ष्य रखा है. गेहूं की खरीद के लिए जिले के 30 पैक्स अधिकृत किये गये हैं. जानकारी मुताबिक सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए अब तक 402 किसानों ने अपना निबंधन कराया है. वहीं पिछले वर्ष पोर्टल पर आवेदन देने वाले किसानों को इस बार स्वत: इस बार गेहूं की बिक्री के लिए अनुमति प्राप्त होगी. जानकारी मुताबिक गेहूं की खरीद शुरू होने के पहले दिन अररिया, कुर्साकांटा, नरपतगंज व रानीगंज प्रखंड अंतर्गत एक-एक किसान से कुल 0.605 एमटी गेहूं की खरीद हुई. गौरतलब है कि गेहूं की खरीद के लिए अब तक अररिया प्रखंड के 02, भरगामा के 03, फारबिसगंज के 05, जोकीहाट के 05, कुर्साकांटा के 02, नरपतगंज के 02, पलासी के 04, रानीगंज के 05 व सिकटी के 02 कुल 30 पैक्स चिह्नित किये गये हैं.
बोले जिला सहकारिता पदाधिकारी
जिला सहकारिता पदाधिकारी रामजी सहाय ने बताया कि विभाग अपने स्तर से गेहूं अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को सफल बनाने में जुटा है. इसे लेकर जरूरी तैयारी की गयी है. किसानों को ससमय भुगतान सुनिश्चित कराने को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. प्राथमिकता के आधार पर विभाग गेहूं अधिप्राप्ति संबंधी लक्ष्य प्राप्ति के प्रयासों में जुटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है