प्रतिनिधि, फारबिसगंज. बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड, राज्य मुख्यालय, पटना की ओर से राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन विगत 25 से 29 मार्च तक लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम चंपारण, बेतिया में किया गया गया था. उक्त कार्यक्रम का संचालक अररिया जिले के जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद जो स्काउट-गाइड के बिहार राज्य के संयुक्त राज्य सचिव भी हैं उनके द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में अररिया जिले से 03 स्काउट, 03 गाइड, 01 रोवर, 02 रेंजर व 01 यूनिट लीडर ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य राज्य आयुक्त दिलीप कुमार व राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार, कर्तव्य, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचने, बिजली की बचत, जल प्रदूषण, कृषि के बारे में जानकारी, अनावश्यक वाहनों का हॉर्न बजाने से बचाना, ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाना जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रतिदिन अलग-अलग सत्र के वक्ताओं ने स्काउट-गाइड को विस्तार से बताया. पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु में परिवर्तनआने वाली पीढ़ियों के लिए घातक है. इसके लिए हम सभी को मिलकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है. मौके स्काउट-गाइड के बच्चों के द्वारा बनाये गये वेस्ट मटेरियल को एग्जीबिशन का रूप दिया गया. इसका निरीक्षण डीआइजी के द्वारा किया गया. इसके बाद जलवायु परिवर्तन पर विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों हुआ. इसमें अररिया जिला के स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर और यूनिट रीडर का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. इसके लिए शिविर में अररिया जिले को मोमेंटो व वृक्ष देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

