-7- प्रतिनिधि, अररिया बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रंधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी के चौथे क्वाटर फाइनल मैच पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम में अररिया व सिवान के बीच खेला गया. 50 ओवर के इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये सिवान की पूरी टीम 31.1 ओवर में 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अररिया के ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन ने 03 विकेट, अक्षय विश्वास ने 08 ओवर में 05 मेडन व 11 रन खर्च कर 02 विकेट, अमन राज, शिवम व आदर्श ने 01-01 विकेट चटकाये. जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम ने 17.4 ओवर में 03 विकेट खोकर 113 रन बनाकर चौथे क्वाटर फाइनल मैच को जीत लिया व सेमीफाइनल में अपने लिए जगह बनाई. अररिया की ओर से बल्लेबाजी में अमन राज ने नाबाद 34 रन, कृष ने 23, शिवम ने 22 रन, अक्षय ने नाबाद 11 रन व आदर्श ने 10 रन का योगदान दिया. अररिया डिस्ट्रिक्ट अंडर – 19 की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस जीत से जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौर गई है. बताया गया कि यह पहली बार है कि अररिया की अंडर – 19 टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों ने अंडर -19 टीम मैनेजर मनीष कुमार मन्नू व क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. वहीं अक्षय कुमार विश्वास को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

