6-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर के मैगरा में जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेषाधिवेशन बुधवार से प्रारंभ हुआ. विशेषाधिवेशन की जानकारी देते आयोजक समिति के अध्यक्ष विशेश्वर मंडल ने बताया कि सत्संग में पूज्य गुरुसेवी भागीरथ दास जी महाराज, पूज्य गुरुचरण सेवी प्रमोदानंद जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद बाबा, स्वामी सत्यप्रकाश बाबा, स्वामी परमानंद बाबा सहित स्थानीय दर्जनों साधु संतों ने सत्संग प्रेमी को संबोधित किया. वहीं संत पूज्य गुरुसेवी भागीरथ दास जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि सुमार्ग पर चलने, सदसंगति, अनुशासन में रहने, माता पिता की सेवा करने सहित बदलते परिवेश में युवाओं में बढ़ रहे नशे का प्रचलन पर अभिभावकों को अपने-अपने संतानों को सही मार्ग पर लाने का प्रयास करने की बात कही. आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि वह धरती धन्य है जहां संतों का समागम होता है. मौके पर अधिक लाल पासवान, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, मुखिया प्रतिनिधि दुर्गानंद मिश्र, मो शाहजहां, संयोजक स्वामी घनश्याम बाबा, आयोजक समिति के विशेश्वर मंडल, इंद्रानंद मंडल, सखीचंद मंडल, विजय मंडल, संजीत कुमार सिंह, छोटे लाल मंडल, महानंद मंडल, विनोद कुमार, लक्ष्मण कुमार मंडल व मुकेश कुमार मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है