भरगामा. प्रशासनिक निर्देशों व सुसज्जित भवन रहने के बावजूद नौनिहाल अगर उसका उपभोग नहीं कर पा रहे हैं तो यह चिंतनीय है. भरगामा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में अव्यवस्था की ऐसी ही अनदेखी तस्वीरें सामने आ रही है. पैकपार पंचायत के वार्ड संख्या 08 स्थित केंद्र संख्या 152 में वर्ष 2011-12 में पंचायत की तत्कालीन मुखिया शैलवाला सिंह व अभिकर्ता अरविंद झा के प्रयासों से पक्के भवन का निर्माण कराया गया था. भवन में बच्चों के लिए शिक्षा, खेलकूद व पोषण संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. इसके बावजूद, केंद्र की सेविका सुनीता देवी वर्षों से केंद्र का संचालन अपने घर से ही कर रही हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सेविका की मनमानी व प्रशासनिक उदासीनता के कारण महादलित बच्चों को शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. पंचायत के वर्तमान मुखिया धनंजय सिंह भंटू ने बताया कि इस मामले को कई बार सीडीपीओ व अन्य अधिकारियों के समक्ष उठाया गया. प्रखंड सभागार में आयोजित बैठकों में भी यह मुद्दा प्रमुखता से रखा गया. तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे ने भी स्वयं केंद्र का निरीक्षण कर भवन से संचालन का निर्देश दिया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है