प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के रामनगर पंचायत के कटहलबाड़ी गांव के एक गरीब किसान के खाते से 40 हजार रुपये धोखाधड़ी कर बिचौलियों ने अनुदान राशि की निकासी कर ली. इस बाबत कटहलबाड़ी गांव के इसराइल ने धोखाधड़ी करने वाले चार बिचौलियों के विरुद्ध प्राथमिकी पलासी थाना दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मेरे गांव की गरीब महिला किसानों को 20-20 हजार रुपये उनके बैंक खाते में दी गयी थी. उसी राशि को बिचौलियों ने धोखाधड़ी कर लाभार्थियों के खाते की जांच का झांसा देकर फिंगर प्रिंट लेकर अवैध रूप से निकासी कर ली. लाभार्थी किसानों ने जब बैंक स्टेटमेंट निकाला तो इस बात का खुलासा हुआ कि बिचौलियों द्वारा खाते से रुपये निकाल ली. आरोपितों में शम्स कमर उर्फ मिंटू, फराज, अबुनसर व ताहा नाम के व्यक्ति शामिल हैं. वहीं सहायक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि एक आरोपित अबुनसर को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

