सिकटी. प्रखंड के कौआकोह पंचायत के वार्ड 03 स्थित लालगंज हाट में शुक्रवार की सुबह स्थानीय प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमणकरियों के कब्जे से बुलडोजर चला कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. सीओ ने बताया कि उक्त जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य प्रस्तावित है. बार-बार सूचना देने के बावजूद उक्त अतिक्रमित भूमि को खाली नही किया गया. भूमि पर घर बना कर रह रहे सभी आठों लाभुकों को पहले से ही बासगीत पर्चा दे दिया गया है. वहीं बीडीओ ने बताया कि जिन परिवारों के घर टूटे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर दिया जायेगा, जिससे किसी परिवार को बेघर नहीं होना पड़े. वहीं सिकटी थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि जिन लोगों के घर टूटे हैं, उन्हें बासगीत पर्चा वाली जमीन पर मापी कर चिन्हित कराया गया है, जल्द से जल्द अपना घर बनाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

