बथनाहा. बथनाहा थाना कांड संख्या 18/25 के अप्राथमिक अभियुक्त मो इम्तियाज, पिता स्व अब्दुल गफूर जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना निवासी को बथनाहा पुलिस ने गुरुवार की देर संध्या गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने बताया कि विगत 03 मार्च 2025 को बंधन बैंक के कर्मी श्यामल किशोर से हथियार के बल पर भंगही पंचायत के श्यामनगर स्थित मंदिर के पास से डेढ़ लाख रुपये, टैब व थंभ मशीन को हथियार के बल पर लूट लिया था. इसके बाद पीड़ित द्वारा बथनाहा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

