प्रतिनिधि, अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया का एक शिष्टमंडल नगर सह मंत्री भोला राठौर के नेतृत्व में पीयू के सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह के आवास पर पहुंचा. छात्रहित के मुद्दे पर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. पूर्णिया विवि के सिंडिकेट सदस्य को जानकारी देते हुए भोला राठौर ने कहा कि सत्र 2022-25 के तृतीय खंड की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त हो चुकी है. पूर्णिया विवि के दर्जनों ऐसे छात्र-छात्रा हैं, जो जानकारी के अभाव में फॉर्म भरने से वंचित रह गया है. एमपी सिंह ने कहा कि नयी शिक्षा नीति लागू हो चुकी है. नयी शिक्षा नीति के प्रारंभ होने से पहले 2022-25 अंतिम सत्र है. इस सत्र के छात्र-छात्राओं के परीक्षा से वंचित होने पर उन्हें बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, जो उनके कैरियर के लिए सही नहीं होगा. नगर सह मंत्री ने सिंडिकेट सदस्य से आग्रह किया कि छात्रहितों को देखते हुए तृतीय खंड के छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक और तिथि दिलायी जाये. प्रो एमपी सिंह ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर पूर्णिया विवि के कुलपति से वार्ता कर एक और तिथि दिये जाने के लिए आग्रह करेंगे. उन्होंने शिष्टमंडल को कहा कि आप लोग निश्चिंत रहें. छात्रहित की रक्षा होगी व एक और तिथि दी जायेगी. मौके पर शिष्टमंडल में भोला राठौर, संजीव कुमार, पवन कुमार, सुमित कुमार व राहुल कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है