फारबिसगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई फारबिसगंज ने रेणु पुस्तकालय में छात्र सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें पुरानी नगर इकाई को भंग कर नयी नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कहा कि परिषद के कार्यकर्ता परिसर में विभिन्न मुद्दों पर लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन कर अपनी समस्याओं को उचित मंच तक पहुंचने का काम करता है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिषद जिला संयोजक शिवम साह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के अधिकार व सम्मान के लिए लगातार संघर्ष करते आया है. उन्होंने खासकर छात्र-छात्राओं से अपील किया कि अभाविप से जुड़ें व अपने अधिकार व सम्मान की रक्षा के लिए खुद आवाज बुलंद करें. अंत में एमपी सिंह ने पुरानी नगर इकाई को भंग कर अररिया नगर इकाई के नये दायित्व धारी की घोषणा की. वर्ष 2025-26 के लिए नगर मंत्री आयुष भगत, नगर सह मंत्री अनिकेत साह, कार्यालय मंत्री अभिनव सुदर्शन, नगर कार्यकारिणी में आदित्य कुमार, मुकुल कुमार, दिनेश कुमार, रोहित कुमार, ऋषभ कुमार नाम की घोषणा की. बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर आकाश श्रीवास्तव, शिवम साह, प्रिंस कश्यप, राज कुमार, सूर्यानंद ऋषि, राहुल आर्यन, विकास कुमार, मयंक कुमार, संतोष कुमार सहित दर्जनों परिषद सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

