33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पारिवारिक कलह में युवक ने की आत्महत्या

पत्नी ने कहा, नशा करने के बाद हमेशा करते थे मारपीट

Audio Book

ऑडियो सुनें

8-प्रतिनिधि, सिकटी

पारिवारिक कलह से तंग आकर सोमवार की सुबह परिजनों की गैर मौजूदगी में युवक विनोद पासवान पिता सुरेश पासवान ने फंदे से लटक कर जान दे दी. मामला प्रखंड के मुरारीपुर पंचायत वार्ड 10 टोला सिकटी का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सिकटी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा करते हुए शव की अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. मृतक की पत्नी किरण देवी की माने तो उनका कहना है कि मेरे पति हमेशा नशा का सेवन करते थे. जब भी कभी उनको मना किया करते थे तो हमारे साथ बुरी तरह से मारपीट करते थे. जिससे तंग आकर में अपने बच्चों के साथ अपने मायके चली गयी. होली से पूर्व मुझे फोन कर बुलाया में अपने बच्चों के साथ मायके से अपने घर आई. फिर से उनका वही व्यवहार रहा. जिससे में तीन दिन पूर्व फिर मायके चली गयी. इस बीच फिर अपने घर लौट आने लिए मेरे पति द्वारा दबाव दिया जाने लगा. तब में सोमवार को आने की बात कही. इसबीच सुबह सबेरे गांव के लोगों से खबर मिलने पर अपने घर पहुंची. इधर मृतक की मां कलावती देवी कहना है कि मेरे बेटों को बहु द्वारा प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर आत्महत्या किया है. इनका कहना है कि कुछ समय पूर्व भी झंझट होने पर पंचों द्वारा मृतक के घर जाने पर पाबंदी लगते हुए कहा गया था कि उनके घर जाने पर 50 हजार का आर्थिक दंड भरना होगा.

-कहते हैं थानाध्यक्ष

सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद की माने तो उनका कहना है कि प्रथमदृष्टया तो आत्महत्या का मामला लगता है. एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर तथ्यों का विश्लेषण किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel