परवाहा. रविवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी 12 वर्षीय पंकज कुमार पिता नरेश ऋषिदेव की नदी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मृतक पंकज जो अपने फुआ के घर पचीरा पंचायत के हीं वार्ड संख्या 07 में घाट टोला पचीरा गया हुआ था. जहां रविवार को पंकज कुमार कुछ बच्चे के साथ दुलारदई नदी में नहाने गये हुये थे. नदी में नहाने के क्रम में हीं पंकज अधिक पानी चला गया. जिससे पंकज की मौत हो गई. सूचना पर स्थानीय लोग पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद पंकज का शव को नदी से खोजकर निकाला. शव को निकालकर वार्ड संख्या एक पचीरा स्थित घर पर लाया गया. घटना के बाद से मृतक के माता -पिता सहित पूरे परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. वहीं दारोगा छोटेलाल यादव मृतक के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

