85 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे कोशिकापूरा बॉर्डर के समीप एसएसबी जवानों ने 85 किलो गांजा के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर एसएसबी कैंप लाया गया. जहां पर आवश्यक पूछताछ के बाद फुलकाहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार तस्कर में नेपाल के मो सिराजुद्दीन बताया जा रहा है. मालूम हो कि एसएसबी जवानों को बॉर्डर के रास्ते भारी मात्रा में नेपाल से गंजा तस्करी के सूचना मिली थी. जिसके बाद जवानों के द्वारा बॉर्डर के कोशिकापूरा के समीप 85 किलो गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

